जगदीशपुर.
197 जगदीशपुर तथा 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव के साथ 197, जगदीशपुर विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर एवं 198 शाहपुर विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, -सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता, जगदीशपुर द्वारा बैठक की गयी.बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी जगदीशपुर एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर एवं पीरो उपस्थित थे. अवर निर्वाचन पदाधिकारी जगदीशपुर ने बताया कि मतदान केंद्रवार स्वीप कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां चलायी जायेंगी. स्वीप गतिविधियां चलाने में जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता आदि से मदद ली जायेगी. अंत में अवर निर्वाचन पदाधिकारी जगदीशपुर द्वारा बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया.