आरा
. नारायणपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव स्थित उसके घर के पास से बुधवार के सुबह की. गिरफ्तार अभियुक्त नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव निवासी सुरेंद्र साव का पुत्र ओम प्रकाश कुमार है. इसकी जानकारी एसपी राज ने प्रेस रिलीज जारी कर दी.बताया जाता है कि मड़नपुर गांव निवासी स्व.ईश्वर दयाल सिंह का पुत्र संभल यादव द्वारा गांव के ओम प्रकाश कुमार से अपने घर में एक कमरा बनवाया गया था, जिसका 11 सौ रुपये बकाया था. उसी 11 सौ बकाये रुपये विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम जब संभल यादव सोच के लिए बधार में जा रहा था. तभी ओम प्रकाश कुमार द्वारा उसे घेर कर धारदार हथियार उसका गला काट दिया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इसके उपरांत जख्मी संभल यादव के द्वारा ओम प्रकाश कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत नारायणपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 घंटे के अंदर मुख्य आरोपित ओम प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.