बड़हरा.
सिन्हा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव स्थित एक बगीचा से 32 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नथमलपुर गांव निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र शाहिल राज उर्फ तीसा है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नथमलपुर बागीचा में डिलेवरी के लिए शराब की खेप लेकर एक युवक आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, चिह्नित स्थल का नाकेबंदी कर दी. जब पुलिस बगीचे में इधर-उधर खोजबीन शुरू की. आम के पेड़ के नीचे छुपे बैग लिये एक युवक दिखाई दिया. पुलिस को देख वह भागने लगा. चारों तरफ से घेराबंदी व पुलिस के आगे व बेबस लाचार था, पकड़ा गया. जब बैग की तलाशी पुलिस ने ली तो बैग में रखे 750 एमएल के रॉयल स्टेज ह्विस्की 32 बोतल बरामद हुई. पुलिस ने शराब को जब्त कर तस्कर को जेल भेज दिया.