आरा.
आयर थाना क्षेत्र के भेड़री गांव में 24 जुलाई की रात खेत जोतने के विवाद में भेड़री गांव निवासी श्रीभगवान सिंह हत्याकांड में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के बिसवा गांव से हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के भेड़री गांव निवासी हरीगोविंद सिंह का पुत्र संतोष कुमार उर्फ मैना है.इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. बता दें कि 24 जुलाई की रात आयर थाना क्षेत्र के भेड़री गांव निवासी हरी किशोर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि उनके छोटे भाई 40 वर्षीय ददन सिंह को गोली लगने से जख्मी हो गये थे, जिसके बाद मृत श्रीभगवान सिंह के पुत्र रामबाबू सिंह के द्वारा वार्ड सदस्य लल्लू सिंह, उसके पिता हरि गोविंद सिंह एवं संतोष सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हरीगोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि 28 जुलाई को पुलिस वार्ड सदस्य लल्लू सिंह सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल कट्टा एवं चार कारतूस बरामद किया था. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.