आरा.
मुफस्सिल थाना पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस एवं मैगजीन के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के चितकुंडी चकिया गांव स्थित बगीचे से की. जबकि तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो कारतूस व एक मोबाइल बरामद की है.साथ ही उनके पास रही बाइक को भी जब्त की है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिटफंडी गांव निवासी स्व.घुटमेंन यादव का पुत्र अक्षय कुमार एवं नंदजी यादव का पुत्र रवि कुमार हैं. जबकि उसी थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव निवासी राजा कुमार भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी एसपी राज ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चिरकुंडी चकिया गांव स्थित बगीचे में अवैध हथियार के साथ तो बदमाश बैठे हुए हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ली. जबकि एक भागने में सफल हो गया. इसके पश्चात मुफस्सिल थाना में कार्यरत एसआइ राम कुमार के बयान पर गिरफ्तार बदमाश अक्षय कुमार, रवि कुमार एवं फरार राजा कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.