जगदीशपुर
. मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय, बभनियांव में शनिवार को अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को लेकर अभिभावकों को जागरूक करना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी ने की. प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर कई योजनाएं चला रही है, जिसमें पोशाक, छात्रवृत्ति और किताब की राशि जैसी सुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक, छात्र और अभिभावक आपसी समन्वय बनाएं तो शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सकता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को समय पर विद्यालय भेजें और उनके गृह कार्य पर नजर रखें. संगोष्ठी के दौरान दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण किया और वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शौचालय, किचन, पेयजल व्यवस्था आदि का जायजा लिया. अभिभावकों ने विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल की शुद्धता, कक्षाओं में श्यामपट, बेंच, लाइट और पंखे की अच्छी व्यवस्था पर संतोष जताया. अभिभावक जनार्दन यादव, रामबदन राम, पटेल प्रसाद, रवि यादव, कंचन कुमार, श्रीनाथ सिंह ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए यह सकारात्मक माहौल है. शिक्षक पंकज कुमार सिंह मंटु, चंदन कुमार, संजीव कुमार, चंद्रकांत तिवारी, धनंजय कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने भी अभिभावकों से सहयोग की अपील की. इस अवसर पर आलिया आफरीन, कृति कुमारी गुप्ता, जयप्रकाश कश्यप सहित विद्यालय परिवार और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है