आरा. बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव में शनिवार दोपहर अज्ञात युवकों ने एक दुकानदार को फोन कर बगीचे में बुलाया और लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव निवासी चुन्नू साव के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है. वह समरदह गांव में दुकान खोल आधार कार्ड से पैसा निकालने और जमा करने का कार्य करता है. रितेश की बुआ पिंकी देवी ने बताया कि वह आठ वर्षों से उनके साथ रह रहा है. दो-तीन दिनों से कुछ युवक उसे फोन कर बाहर बुला रहे थे. शनिवार को भी उसे फोन कर बगीचे में बुलाया गया और वहां उसकी पिटाई कर दी गयी. घायल को बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें