सड़क पर बाढ़ के पानी के कारण जवइनिया नहीं पहुंच सके प्रभारी मंत्री

गौरा पुल के पास से ही वापस लौटे प्रभारी मंत्री, कटाव पीड़ित हुए मायूस

By DEVENDRA DUBEY | August 4, 2025 7:56 PM
an image

शाहपुर.

सड़क पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव को देखते ही प्रभारी मंत्री सह पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता गौरा पुल से ही वापस लौट गये. इधर उनसे मिलने के लिए आतुर लोगों तक यह सूचना मिली कि प्रभारी मंत्री नहीं आ रहे हैं. पीडितों ने कहा “अब अपन दरद केकरा से का कहल जाऊ, जब हाकिमे ना अइले “.

हालांकि मंत्री ने कहा कि जवइनिया गांव के कटाव पीड़ित एवं प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत कार्य चलाया जा रहा है. वहीं जवइनिया गांव के पास गंगा नदी में बने ठोकर निर्माण को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि ठोकर निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी हुई है, तो इसकी जांच करायी जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कटाव पीडितों के लिए समुचित उपाय किये जा रहे हैं. वहीं गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि के कारण विस्थापित हुए लोगों को लिए भी राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. जवइनिया गांव के समीप तटबंध पर शरण लिए हुए गांव के कटाव पीड़ित प्रभारी मंत्री के आगमन के लिए टकटकी लगाए हुए थे, ताकि मंत्री से मिलकर अपनी आपबीती से उन्हें अवगत करायेंगे, लेकिन उनकी यह मुराद पूरी नही हो सकी, जिसके करण कटाव पीड़ित लोगों के बीच मायूसी छायी रही

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version