आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ एवं बिहिया स्टेशन के बीच कटेंया रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका धनगाई थाना क्षेत्र के महुरही गांव निवासी बुंदेल मुसहर की 19 वर्षीया पुत्री रंजू कुमारी है. इधर मृतका के पिता बुंदेल मुसहर ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे वह डुमरांव अपनी बुआ के घर जाने के लिए निकली थी. इसी बीच यह घटना घट गयी. रात में जब वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद परिजन बिहिया स्टेशन पहुंचे. सूचना पाकर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका अपने दो बहन में छोटी थी. उसके परिवार में मां सेमरिया देवी एवं एक बहन चिंता देवी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां सेमरिया देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें