आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटा समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पहली घटना पीरो थाना क्षेत्र के पीरो ओवरब्रिज के समीप की है. जहां सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. दोनों जख्मी हो गये.उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी राम तकिया साह की 58 वर्षीया पत्नी सामंती देवी एवं 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं. इधर, जख्मी सुमांती देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने बेटे विशाल कुमार के साथ बाइक से सहार थाना क्षेत्र के करवासीन गांव अपने मायके जा रही थी. उसी दौरान पीरो ओवरब्रिज के समीप पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उनके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि दूसरी घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के समीप की है, जहां सोमवार की दोपहर अनियंत्रित होकर इ-रिक्शा पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी स्व.सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह का 40 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार सिंह है. वह पेशे से चालक है. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि सोमवार की दोपहर इ-रिक्शा से बेलाउर की ओर जा रहा था. उसी दौरान खरौनी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे चकमा दे दिया, जिससे उसकी इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया.