आरा. आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने शाहपुर के जवइनिया, बड़हरा के मनीराय के टोला, मझौली, अचरज राय के टोला आदि जगहों पर गंगा नदी में बन रहे ठोकर बांध का निरीक्षण किया. जवइनिया में 600 मीटर, मनिराय के टोला में 1 किलोमीटर, मझौली में 154 मीटर, 235 मीटर का ठोकर बांध का निर्माण होना है. सबसे पहले जवइनिया पहुंचे जहां सैकड़ो लोग सांसद का अगवानी किया और निर्माण कार्य स्थल पहुंचे. एसडीएम जगदीशपुर, सीओ शाहपुर, जिला आपदा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग बक्सर, सांसद निजी सहायक चन्दन कुमार, हरेंद्र सिंह माले प्रखण्ड सचिव शामिल थे. लोगों को शिकायत मिली थी कि बालू के जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान लोगों ने कहा कि गांव को बचना है तो गांव के दोनों छोर पर 100 मीटर और बांध बढ़ा दिया जाये. सांसद ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसकी लंबाई बढ़ाया जाये और कहा की उतर छोर के लिए यूपी सरकार से पत्राचार किया जायेगा, क्योंकि उतर प्रदेश के सीमा में पड़ता है. मनीराय के टोला पहुंचने पर पाया गया कि यहां का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है और खम्भे का जो उपयोग हो रहा है. उसकी मोटाई प्रक्कालन के अनुसार नही है. सांसद ने कहा कि युद्ध अस्तर पर कार्य करने की जरूरत है. सभी खम्भों को निकाल के दूसरा लगाया जाये. मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता ने कहा की 20 जून तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा. कुछ दिन पहले अपराधियों ने कैप पर अटैक कर 86 हजार लूट लिया और 30 लाख का मांग किया. कई मजदूरों की पिटाई हुआ. इस कारण भी काम स्लो हो गया. वहां मौजूद कार्यपालक अभियंता और संवेदक ने स्थायी शस्त्र बल की तैनाती का मांग किया. मंझौली में निर्माण कर लगभग पूर्ण हो गया है, लेकिन ग्रामीणों का मांग है कि पूर्व छोर में और लगभग 50 मीटर और बढ़ा दिया जाये, तो पूरा गांव सुरक्षित होगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग को लिखा है. सांसद ने कहा कि अपने स्तर से ऊपर बात करूंगा. सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि सांसद बनते ही हमने बाढ़ और उससे हो रहे बर्बादी का सवाल सबसे पहले सत्र में उठाया और हमे बहुत ही खुशी हो रही है कि आज ठोकर बांध बन रहा है और प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्भवतः जवइनिया में पहली बार ठोकर बांध बन रहा है. उन्होंने ढ़ी को कहा कि निर्माण कार्य समय और गुणवत्तापूर्ण हो इसका खास ध्यान रखा जाये. आम लोगों को भी कहा कि आप भी नजर रखे ताकि काम अच्छा हो और अपना नंबर देते हुए कहा कि कोई भी दिकत हो फोन करिये.
संबंधित खबर
और खबरें