आरा.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव सूर्य मंदिर के समीप रविवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन ने अधेड़ महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव निवासी रामायण राम की 50 वर्षीया पत्नी दौलतो देवी है.इधर, मृतका के परिजन ने बताया कि रविवार की अहले सुबह शौच करने के लिए बधार में गयी थी. जब वह वापस घर लौटने के क्रम में सड़क पार कर रही थी. तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. उसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका के पति ने दो शादी की थी. उन्होंने पहली शादी दौलतों देवी से की थी. उनसे उन्हें सिर्फ दो पुत्र गुप्तेश्वर कुमार एवं बाबूधन कुमार है. जबकि उन्होंने दूसरी शादी उषा देवी से की थी, उनसे उन्हें चार पुत्री एवं दो पुत्र है. घटना के बाद मृतका घर में कोहराम मच गया है. मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.