आरा.
स्थानीय रेलवे जंक्शन पर दानापुर मुख्यालय से लाल गाड़ी का आगमन हुआ. उसमें सवार टिकट निरीक्षकों के साथ-साथ आरपीएफ की टीम प्लेटफाॅर्म से लेकर ऊपरी पुल तक टिकट चेकिंग अभियान चलाया. उक्त अभियान के द्वारा एक दर्जन लोग बेटिकट यात्रा करने एवं प्लेटफाॅर्म पर घूमने के आरोप में पकड़े गये, पकड़े गये सभी आरोपितों को लाल गाड़ी में बैठाकर दानापुर ले जाया गया.बता दें कि जब से हाजीपुर जीएम के निर्देश के बाद लाल गाड़ी का चलन शुरू हुआ है. उससे बेटिकट यात्रा करनेवाले लोगों में भय व्याप्त है. जहां लाल गाड़ी पहुंची जाये, वहां ट्रेनों में या प्लेटफाॅर्म पर बिना टिकट घूमनेवाले लोगों में खलबली मच जाती है. उसी अंदाज में शुक्रवार को लाल गाड़ी आरा जंक्शन पहुंची, तो बिना टिकट वाले यात्रियों में भगदड़ मच गयी.