आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज झोंपड़पट्टी में गुरुवार को रेल थाना के एक मामले में पुलिस ने आरोपित के घर कुर्की करने गयी थी. इसके पहले ही नवादा पुलिस के समक्ष आरोपित ने सरेंडर कर दिया.जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज झोंपड़पट्टी निवासी स्व.भूलू चौहान का पुत्र अर्जुन चौहान है. बता दें कि वर्ष, 2013 में रेल थाने में प्राथमिकी अभियुक्त था. करीब 12 साल से फरार चल रहा था. इसके बाद न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया गया था. उसी आदेश के आलोक में नवादा थाना पुलिस गुरुवार को जब पावरगंज झोंपड़पट्टी मुहल्ले में आरोपित के घर कुर्की करने गयी तो वह पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.