बदमाशों ने व्यवसायी से 35 हजार रुपये लूट लिया

आरा-बक्सर फोरलेन पर टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 24, 2025 10:08 PM
an image

आरा.

आरा-बक्सर फोरलेन पर टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा के समीप गुरुवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी से 35 हजार नकदी और मोबाइल लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. भुक्तभोगी मुफस्सिन थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कुड़िया गांव निवासी शत्रुघ्न कुमार हैं एवं पेशे से किराना दुकानदार हैं. बताया जाता है कि वह घर से सामान खरीदने के लिए आरा आया हुआ थे. सामान की खरीदारी के बाद जब वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दरमियान हथियारबंद बदमाशों ने बरहबतरा फोर लाइन पर घटना को अंजाम दे दिया और उनके पास रहे 35 हजार नकद और मोबाइल छीन लिया. इस संबंध में भुक्तभोगी द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए गुहार लगायी गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version