आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए सड़क हादसों में साइकिल सवार अधेड़ समेत दो लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पहली घटना आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव के समीप है, जहां सोमवार की सुबह मैजिक वाहन ने साइकिल सवार एक अधेड़ को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी श्री यादव के 45 वर्षीय पुत्र निर्मल यादव है.इधर, निर्मल यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वह साइकिल से अपने गांव से चरपोखरी बाजार जा रहे थे. इस दौरान सेमरांव गांव के समीप मैजिक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जबकि दूसरी घटना आरा-बक्सर मार्ग पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव के समीप की है. जहां सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी मनोज राम का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत राम है. इधर, रंजीत राम ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह बाइक से अपने गांव से कारीसाथ बाजार जा रहा था. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.