आरा. आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी चौरी थाना क्षेत्र के कोरनडिहरी गांव निवासी कामेश्वर राय का 40 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार है. इधर, रितेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह बाइक वह बाइक द्वारा आरा से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान पियनिया गांव के समीप अचानक एक कुत्ता उनकी बाइक के चक्के से टकरा गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी.
संबंधित खबर
और खबरें