सहार .
स्थानीय थाना क्षेत्र के ननऊर पंचायत सरकार भवन के समीप चार भैंसों की मौत हो गयी. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. जानकारी के अनुसार बरूही गांव निवासी अयोध्या चौधरी, श्याम बिहारी चौधरी, साधु चौधरी सहित चार पशुपालकों की भैंस मर गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि नौ भैंसे गायब हैं, जिसमें से चार भैंसे मरी हुईं मिली हैं. शेष की खोजबीन जारी है.हालांकि मौत किस कारण से हुई है. इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, पंचायत समिति सदस्य अजय सिंह ने पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग अंचलाधिकारी राकेश शर्मा से की. इस संबंध में अंचलाधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद कागजी कार्रवाई पूरी होने पर पीड़ित पशुपालकों को सरकार द्वारा मिलने वाली राहत राशि का लाभ दिया जायेगा.