आरा.
आरा-मोहनिया हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज एवं इसाढ़ी गांव के बीच टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार वीडियोग्राफर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर मुहल्ला निवासी राम बच्चन सिंह के 42 वर्षीय पुत्र रवि प्रकाश विमल है.वह शादी-विवाह व अन्य पार्टियों में वीडियोग्राफी का काम करते हैं. इधर, जख्मी वीडियोग्राफर के परिजन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह बाइक से लग्न में वीडियोग्राफी करने के लिए जगदीशपुर जा रहे थे. उसी दौरान दुल्हिनगंज एवं इसाढ़ी गांव के बीच टोल प्लाजा के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे में जख्मी को शरीर के कई हिस्सों में काफी चोटें आयी है.