आरा.
नवादा थाना पुलिस ने लूटकांड मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मौलाबाग वार्ड नंबर-12 मुहल्ला स्थित उसके घर से गुरुवार की शाम की. गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग वार्ड नंबर-12 निवासी इंद्रभूषण मिश्रा का पुत्र प्रीतम मिश्रा है.वह कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त बताया जा रहा है. बता दें कि 31 मई 2024 को नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी स्व. जगदीश प्रसाद के पुत्र सह (भाकपा माले) नेता दिलराज प्रीतम उर्फ गुड्डू चुनाव कार्य से संबंधित मौलाबाग से वापस घर लौट रहे थे. उसी बीच केजी रोड स्थित किराना स्टोर के पास चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी बाइक को रोका गया और गोली मारने की धमकी देते हुए हथियार से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया था और उनके पास रहे बैग में 35 हजार रुपये एवं चुनाव संबंधित कागजात लेकर भाग निकले थे. इसके पश्चात उनके द्वारा नवादा थाना में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त प्रीतम मिश्रा का नाम लाया था. उसी समय से वह फरार चल रहा था.