आरा.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा बाजार के समीप रविवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे अधेड़ को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार जख्मी बहोरानपुर थाना क्षेत्र के नवरंगा गांव निवासी 50 वर्षीय शिवाजी चौधरी है, जो मजदूरी कर परिवार को चलाते हैं. इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि रविवार की दोपहर वह अपने गांव से बिहिया बाजार जा रहे थे. उसी दौरान गौरा बाजार के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.