आरा. नवादा थाना पुलिस ने तेजाब कांड मामले में फरार मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के चंदवा गांव स्थित उसके घर के पास से शनिवार की शाम की. गिरफ्तार अभियुक्त नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव निवासी नन्हक राम का पुत्र रवि राम है. बता दें कि बीते माह 20 अप्रैल को अभियुक्त रवि राम एवं उसकी साली संध्या कुमारी के बीच झगड़ा व मारपीट हुई थी, जिसके बाद उसी रात उसने तेजाब लाकर अपनी साली संध्या कुमारी एवं अपने बच्चे पर फेंक दिया था, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गये थे. इसके बाद मुख्य अभियुक्त रवि राम की पत्नी नीलम देवी के द्वारा उसके खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वह उसी समय से फरार चल रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें