आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में सोमवार की दोपहर मामूली विवाद में पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी छोटे पासवान की 28 वर्षीया पत्नी कलावती देवी है. इधर, कलावती देवी ने बताया कि उसके पति और वह दोनों बाहर में काम कर घर चलाते हैं.वह करीब दो महीना से अपने मायके नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घाट अनाइठ मुहल्ले में रह रही थी. रविवार को उसके पति ने फोन कर उसे कहा कि तुम घर नहीं आओगी, जिसके बाद वह रविवार की शाम अपने ससुराल सारंगपुर पहुंची. सोमवार की दोपहर किसी बात को लेकर उसकी जेठानी के लड़के उसके पति की पिटाई कर दी थी. जब उसने इस बारे में अपने पति से पूछताछ की, उसने बताने से इंकार कर दिया और गुस्से में आकर डंडे तो उसके सिर पर मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया.