भैरव काली शतचंडी महायज्ञ को निकली शोभायात्रा, शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

पीरो प्रखंड के लहठान गांव में नवनिर्मित मंदिर में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य जलभरी शोभायात्रा निकाली गयी.

By AMLESH PRASAD | May 31, 2025 11:37 PM
an image

पीरो. पीरो प्रखंड के लहठान गांव में नवनिर्मित मंदिर में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य जलभरी शोभायात्रा निकाली गयी. इसी के साथ यहां श्रीभैरवकाली शतचंडी महायज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई. शोभायात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर पिटरो, अगिआंव बाजार, खैरी तिवारीडीह के रास्ते प्रसिद्ध बहरी महादेव धाम पहुंची.जहां शोभा यात्रा में शामिल लगभग 3000 से अधिक महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव भगवान शिव की पूजा अर्चना व दर्शन के पश्चात पवित्र जलाशय से कलश में जल ग्रहण किया. इस दौरान यहां कर्मकांडी ब्राह्मणों ने विधिवत पूजा और मंत्रोच्चारण कराया. शोभायात्रा में गाजे-बाजे, रथ, ऊंट, घोड़े और वाहनों का काफिला शामिल था. पारंपरिक रूप से माता के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया था. शोभायात्रा में शामिल गेरुआ वस्त्रधारी महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की छटा देखते ही बन रही थी. तपती धरती और तीखी धूप के बावजूद श्रद्धालु नंगे पांव यात्रा में शामिल हुए. इस सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान साधु संतों के प्रवचन, हवन, मंडप परिक्रमा आदि कार्यक्रम संपन्न होगे. महायज्ञ का समापन छह जून को होगा. 6 जून की रात भव्य देवी जागरण कार्यक्रम होगा. इसके पूर्व नवनिर्मित मंदिर में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इस अनुष्ठान का आयोजन श्रीश्री 1008 त्रिडंडी स्वामी के परम शिष्य यतिराज सुंदरराज जी महाराज के सान्निध्य में हो रहा है. इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version