बक्सर-पटना मेमू ट्रेन के इंजन में खराबी से डाउन लाइन पर ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर बक्सर से चलकर पटना तक जाने वाली 13210 डाउन इएमयू ट्रेन के इंजन में आयी खराबी के कारण डाउन रेल ट्रैक पूरी तरह से जाम हो गया जिससे पैसेंजर समेत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया.

By AMLESH PRASAD | June 6, 2025 10:43 PM
feature

बिहिया. दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर बक्सर से चलकर पटना तक जाने वाली 13210 डाउन इएमयू ट्रेन के इंजन में आयी खराबी के कारण डाउन रेल ट्रैक पूरी तरह से जाम हो गया जिससे पैसेंजर समेत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. रेल सूत्रों के अनुसार इएमयू ट्रेन के इंजन का पेल्ट्रो टूट जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. डाउन रेल ट्रैक जाम होने के कारण 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस देर तक बिहिया स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी रही. जानकारी के अनुसार बक्सर-पटना इएमयू ट्रेन देर शाम 8.37 पर बिहिया स्टेशन पर आकर खड़ी हुई. आगमन के दो मिनट के बाद ट्रेन जैसे ही लूप लाइन को छोड़ते हुए मेन लाइन पर पहुंची उसी दौरान इंजन का पेल्ट्रो टूट गया जिससे ट्रेन लूप और मेन लाइन के बीच खड़ी हो गयी जिससे बिहिया स्टेशन का लूप और मेन लाइन दोनों जाम हो गया. ऐसी स्थिति में डाउन रेल ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी ठप हो गया. समाचार लिखे जाने तक इएमयू ट्रेन बिहिया में खड़ी रही जिससे डाउन रेल ट्रैक पर ट्रेनों परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. वहीं रेल प्रशासन इंजन में आयी खराबी को ठीक करने में जुटा हुआ है. बाल संस्कार केंद्र शुरू आरा. सेवा भारती आरा नगर के अंतर्गत ” बाल संस्कार केंद्र पानी टंकी, नगर निगम के पास कॉलोनी में प्रारंभ की गयी. इसमें भोजपुर विभाग संघचालक डाॅ ओम प्रकाश अग्रवाल, विभाग व्यवस्था प्रमुख राज बिहारी सिंह, जिला सेवा प्रमुख धर्मेंद्र, सेवा भारती, आरा जिला सचिव डाॅ राजेश कुमार, आरा जिला कोषाध्यक्ष डॉ उदय नारायण सिन्हा, सदस्य अंजना श्रीवास्तव, विभा कुमारी, विद्या भारती संस्कार केंद्र निरीक्षका, शिक्षिका रिमझिम कुमारी, सोनू, दीपक केशरी, अतुल एवं कुछ स्थानीय अभिभावक उपस्थित रहे. सभी बड़े बच्चों को फाइल में कॉपी कलम दिया गया. सभी बच्चों को बिस्किट पैकेट भी दिया गया. कुछ खेल खेलाया गया एवं गिनती गिनवाया गया. सब उपस्थित बच्चों का नाम एवं पिता का नाम नोट किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version