Ara News : चोरी की स्कॉर्पियो से हेरोइन व नकदी के साथ दो गिरफ्तार

भोजपुर की नारायणपुर थाने की पुलिस द्वारा चोरी की स्कॉर्पियो से हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 8.24 ग्राम हेरोइन, 18 हजार दो सौ रुपये नगद और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 3, 2025 11:30 PM
feature

अगिआंव. भोजपुर की नारायणपुर थाने की पुलिस द्वारा चोरी की स्कॉर्पियो से हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 8.24 ग्राम हेरोइन, 18 हजार दो सौ रुपये नगद और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार तस्करों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव निवासी अमरेश कुमार राय और आरा नवादा थाना क्षेत्र के एकता नगर अनाइठ निवासी राहुल कुमार शामिल हैं. दोनों से बनौली मोड़ के समीप गिरफ्तार किया गया है. अमरेश कुमार राय का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह जेल भी जा चुका है. बरामद स्कॉर्पियो रोहतास के एक शख्स की है,जो सारण के डोरीगंज से चोरी की गयी थी. एसपी राज की ओर से शनिवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई. बताया गया सूचना मिली कि चोरी की स्कॉर्पियो से हेरोइन की तस्करी नारायणपुर के रास्ते की जा रही है. उस आधार पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत के नेतृत्व में पुलिस ने बनौली मोड़ के पास स्कॉर्पियो की जांच की गयी. उस दौरान स्कॉर्पियो से 8.24 ग्राम हेरोइन और 18 हजार दो सौ रुपए नगद बरामद किए गए. उसके बाद स्कॉर्पियो सवार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क और तस्करी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version