आरा. संदेश थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के देउआर गांव स्थित बालू के स्टॉक ऑफिस में लूट कांड में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें गड़हनी थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र बंटी कुमार और चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी गोरख सिंह का पुत्र आजाद कुमार शामिल हैं. पुलिस के अनुसार दोनों कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त हैं, जिन्हें शुक्रवार की शाम संदेश थाने के कोरी गांव से गिरफ्तार किया गया. बंटी कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. वह 2022 में नारायणपुर थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में आरोपित रहा है. पुलिस द्वारा इस मामले में तीन रोज पहले भी नामजद अभियुक्त शुभम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उसके पूछताछ में दोनों का नाम आया था। एसपी राज की ओर से शनिवार को दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी. पुलिस के अनुसार 29 जून की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा रोड पर स्थित देउआर गांव के पास बालू के स्टॉक ऑफिस से से हथियार के बल पर दो लाख 66 हजार रुपये की लूट की गयी थी. उस मामले में बालू स्टॉक के लाइसेंसी होल्डर सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगांवा निवासी सुधीर कुमार की ओर से दो नामजद सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसमें थाना क्षेत्र के बडींहा गांव निवासी कल्लू सिंह के पुत्र रोहित कुमार और चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी ध्रुव नारायण सिंह उर्फ धूपन सिंह के पुत्र शुभम कुमार को नामजद किया गया था. इधर प्राथमिक में सुधीर कुमार की ओर से कहा गया कि कि वह लाइसेंस के नियमानुसार संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा रोड पर देउआर गांव में स्थित बालू स्टॉक कर बेचते हैं. 29 जून की तड़के साढ़े तीन बजे उनके स्टाफ द्वारा स्टॉक बालू का चालान काटा जा रहा था. तभी तीन बाइक पर सवार व्यक्ति उनके ऑफिस में हथियार के साथ घुसे और बैग में रखे दो लाख छियासठ हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गये थे. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. उस आधार पर दो बदमाशों को चिह्नित किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें