केंद्रीय मंत्री आरके सिंह करेंगे आरा के रमना मैदान के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ, जानिए कब पूरा होगा कार्य

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह रविवार को आरा पहुंचेंगे. इस दौरान वे 12.22 करोड़ रुपये से लागत से वीर कुंवर सिंह (रमना) मैदान के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण परियोजना का शुभारंभ एवं शिलान्यास करेंगे.

By Samir Kumar | February 11, 2023 2:44 PM
feature

Bihar News: वीर कुंवर सिंह (रमना) मैदान को विश्वस्तरीय पार्क बनाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह रविवार को आरा पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री आरा के रमना मैदान के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. समारोह के दौरान आरके सिंह 12.22 करोड़ रुपये से लागत से वीर कुंवर सिंह (रमना) मैदान के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण परियोजना का शुभारंभ एवं शिलान्यास करेंगे.

विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा यह मैदान

आरा के रमना मैदान का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण एनटीपीसी द्वारा किया जाएगा और 12.22 करोड़ रुपये के कुल लागत के साथ इस कार्य को एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. इस योजना के तहत रमना मैदान के चारों तरफ हरी घास, खूबसूरत लाईटिंग, मोरम रनिंग ट्रैक, चेकर्ड टाईल्स युक्त वॉकिंग ट्रैक, ओपेन एयर जिम, बच्चों के खेलने का नियत स्थान, बैठने हेतु उन्नत बेंच, अत्याधुनिक शौचलाय, पीने का पानी, गजीबों, हाई मास्ट लाईट सहित अन्य अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधाएं होंगी. इसके अतिरिक्त जलजमाव की समस्या से निपटने हेतु मैदान के चारों ओर जल निकासी के लिए उन्नत शॉर्ट-पिट लगाने की योजना है. इसके अलावा, मैदान के खूबसूरत चहारदीवारी का पुनर्निर्माण के साथ ही धरोहर थीम पर आधारित आधुनिक द्वार सहित अन्य पांच निकास द्वारों का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.

12.22 करोड़ रुपये के कुल लागत के साथ 1 वर्ष के अंदर पूरा होगा कार्य

गौरतलब है कि रमना मैदान के कायाकल्प का निर्णय केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और सांसद आरके सिंह द्वारा स्थानीय विकास के लिए किए जा रहे विकास कार्यों सतत प्रयास का परिणाम के रूप में स्थानीय जनता द्वारा द्वारा देखा जा रहा है. इस मैदान को एनटीपीसी के सहयोग से कुल 12.22 करोड़ रुपये के कुल लागत से एक साल के भीतर इसे विकसित कर लिए जाने की योजना है.

आरा को विश्वस्तरीय शहर बनाने दिशा में एक प्रयास: NTPC के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक

एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) श्री डी एस जी एस एस बाबजी ने कहा, रमना मैदान का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना आरा के सतत विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसका 12 फरवरी 2023 को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा शुभारंभ एवं शिलान्यास किया जाएगा. यह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की संकल्पना है और उन्होंने एनटीपीसी को इसे पुनर्विकसित करने का मौका दिया है, जो कि वास्तव में भारत की स्वतंत्रता के 100वें वर्ष तक आरा को विश्वस्तरीय शहर बनाने दिशा में स्थानीय जनता के साथ सरकार की साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक नेक प्रयास है.

एनटीपीसी के अधिकारियों ने दी ये जानकारी

एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस मैदान को प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट द्वारा विश्वस्तरीय सार्वजनिक स्थान के रूप में डिजाइन किया गया है. इसमें स्थानीय लोगों के सुझावों को भी पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना के डिजाइन में शामिल किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे विभिन्न वर्गों की हर बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सके. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व आम जनता भी शिरकत करेंगे.

सौंदर्यीकरण योजना के मुख्य आकर्षण

– कुल 12.22 करोड़ रुपए की लागत से चार चरणों में तैयार होने वाले इस मैदान को आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाने की योजना है.

– इस मैदान के चारों तरफ हरी घास, खूबसूरत लाईटिंग, मोरम रनिंग ट्रैक, चेकर्ड टाईल्स युक्त वॉकिंग ट्रैक, ओपेन एयर जिम, बच्चों के खेलने का नियत स्थान, बैठने हेतु बेंच, शौचलाय, पीने का पानी, गजीबों हाई मास्ट लाईट सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है.

– जलजमाव की समस्या से निपटने हेतु मैदान के चारों ओर जल निकासी के लिए उन्नत शॉर्ट-पिट लगाने की योजना है.

– इसके अतिरिक्त मैदान के चहारदीवारी का पुनर्निर्माण के साथ ही धरोहर थीम पर आधारित आधुनिक द्वार सहित अन्य पाँच निकास द्वारों का भी निर्माण किया जाना है.

Also Read: एनटीपीसी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना 74वां गणतन्त्र दिवस समारोह, शहीदों को किया गया शत-शत नमन

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version