आरा. नवादा थाना पुलिस द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के करमन टोला स्थित उसके इलेक्ट्रॉनिक दुकान से शुक्रवार को की. गिरफ्तार आरोपित टाउन थाना क्षेत्र के चौधरीयाना मोहल्ला निवासी मो मुजीब का पुत्र मो अशफाक है. वह करमन टोला में सुपर इलेक्ट्रॉनिक के नाम से इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है. इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार द्वारा प्रेस बयान जारी कर दी गयी. जारी बयान में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ है. इसके बाद पोस्ट की सत्यापन की गयी और पोस्ट को वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि गिरफ्तार आरोपित द्वारा 15 मई को अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया गया था. जेपी सेनानी अधिवक्ता कन्हैयाजी के निधन पर शोकसभा आरा. जेपी सेनानी अधिवक्ता कन्हैयाजी उर्फ मड़ी के निधन हो जाने पर एक शोक सभा शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में किया गया. संचालन महासचिव मनमोहन ओझा ने किया. उन्होंने बताया कि अधिवक्ता कन्हैयाजी कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता थे. सन 1974 के जेपी आंदोलन में जेल भी गये थे. वे हंसमुख व मिलनसार भी थे. बार के वरीय अधिवक्ता विनोद सिंह के साथ रहकर सिविल अधिवक्ता के रूप में पेश प्रारम्भ की थी. शोकसभा में अधिवक्ता स्व कन्हैया जी के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. उनके शोक सम्मान में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखा. वहीं दूसरी ओर उक्त अधिवक्ता के निधन पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण भसीन की अध्यक्षता में शोक सभा किया गया. जिसमें स्व कन्हैया जी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रहकर प्रार्थना किया गया. सभा में न्यायिक पदाधिकारी, पीपी नागेश्वर दुबे, जीपी राजनाथ सिंह, अधिवक्ता रामसुरेश सिंह, विनोद सिंह, बिहार बार काउंसिल सदस्य पन्नग त्रिपाठी, अधिवक्ता मास्टरजी, विष्णुधर पांडेय बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोरखनाथ मिश्रा, अधिवक्ता सुदामा सिंह व अमित कुमार बंटी समेत कई लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें