आरा. भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी सुधीर चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र राजू चौधरी है. वह इंटर का छात्र था. जबकि जख्मी उसके गांव के ही मनोज कुमार का 22 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है. इधर, मृत छात्र के चाचा भीम चौधरी ने बताया कि वह अपने दोस्त बबलू कुमार के साथ किसी अन्य दोस्त के घर मुंडन समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से कमरिआंव जा रहा था. उसी दौरान हुलास टोला मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे बाइक पर पीछे बैठा उनका भतीजा राजू चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा उसका दोस्त बबलू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. जिसके पश्चात पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो बहन व एक भाई में बड़ा था. वह अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां उषा देवी, बहन नेहा कुमारी एवं नैना कुमारी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में रोना-धोना मच गया. घटना के बाद मृत छात्र की मां उषा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें