प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी 28 जुलाई से लगातार बढ़ रही है, जिससे प्रखंड के 75 फीसदी खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. चार दर्जन से अधिक गांंवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. पिछले दिनों 31 जुलाई को 52.96 मीटर से चार अगस्त तक 53.89 मीटर तक गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज किया गया है.
निचले बधार में सब्जी फसल नष्टप्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी फसलोंं व सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचा दिया है. ज्ञानपुर, शिवपुर, हाजीपुर, दुर्गटोला, गुंडी, करजा, पड़रिया, केशोपुर, भुसहुला समेत अन्य गांवों के इलाके में सब्जी, मकई, अरहर, मसुरिया फसल को बाढ़ से नुकसान हुआ है. यदि इसी तरह जलवृद्धि होती रही तो उपरी इलाके में लगी खड़ी फसल धान समेत अन्य फसल बाढ़ से बर्बाद हो जायेगा. वहीं, अवदान राय के टोला, हाजीपुर गांव के किसानों का फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. यदि इसी तरह जलवृद्धि जारी रही तो घरों में बाढ का पानी घुसने लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है