Ara: झगड़ा देखने गया युवक बना निशाना, गर्दन में लगी गोली

Ara News: चौकीपुर गांव में झगड़े के दौरान युवक विष्णु यादव को गोली लग गई। गर्दन में गोली आर-पार हो गई, हालत गंभीर थी, अब खतरे से बाहर है, जांच जारी है।

By Nishant Kumar | July 7, 2025 8:28 PM
an image

Ara Crime News: गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव स्थित बगीचे में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को देखने गये युवक को काफी महंगा पड़ गया. हथियारबंद लोगों ने युवक को गोली मार दी. उसे बाएं साइड गर्दन में गोली लगी है, जो दाहिने साइड गर्दन के पिछले हिस्से से बाहर निकल गयी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जख्मी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव निवासी बबलू यादव का 18 वर्षीय पुत्र विष्णु यादव है. वह मौलाबाग स्थित आभूषण दुकान पर काम करता है. इधर, विष्णु यादव ने बताया कि उसके भाई से चौकीपुर बगीचे में झगड़ा हो रहा था. तभी वह भी वहां पहुंच गया, जहां एक हथियारबंद बदमाश रवि रंजन उर्फ एवेंजर द्वारा उसे गोली मार दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. 

एवेंजर पर गोली मारने का आरोप

वहीं, दूसरी तरफ जख्मी विष्णु यादव ने चौकीपुर गांव निवासी नंदजी पासवान के पुत्र रवि रंजन उर्फ एवेंजर पर गोली मारने का आरोप लगाया है. जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकीपुर गांव वार्ड नंबर -11 के वार्ड सदस्य रवीश पासवान एवं गांव के अनिल पासवान के बीच झगड़ा हुआ था. अनिल पासवान पेशे से ऑटो चालक है. उनका ऑटो वार्ड सदस्य रविश पासवान के बाइक से टच कर गयी थी, जिसको लेकर दोनों आपस में झगड़ने लगे. तभी वार्ड सदस्य रविश पासवान द्वारा अन्य लोगों को वहां बुला लिया और झगड़ा करने लगे. वहां पर विष्णु यादव भी मौजूद था. तभी हथियारबंद बदमाश ने उसे गोली मार दी गयी, जिससे वह जख्मी हो गया.

Also Read: यादव नहीं गड़ेरी हैं लालू…डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कौन हैं तेजस्वी यादव ?

डॉक्टर ने क्या कहा ? 

सर्जन डॉ विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गर्दन में बाएं साइड गोली लगी थी, जो दाहिने साइड से आर-पार हो गयी थी. गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया था. उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. हालांकि उसे अभी 72 घंटे तक निगरानी में रखा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version