Aurangabad News : टाउन हॉल परिसर में बनाया जायेगा विवाह मंडप
Aurangabad News : दसई बिगहा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे सर्वे के कार्यों का अवलोकन भी किया
दाउदनगर. डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह ने जिला पर्षद की कई योजनाओं का निरीक्षण किया. वहीं दसई बिगहा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे सर्वे के कार्यों का अवलोकन भी किया. डीडीसी दाउदनगर पहुंचे और टाउन हॉल परिसर में जिला पर्षद द्वारा बनाये जा रहे अतिथि गृह का निरीक्षण किया. पूरे परिसर का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया. उनके साथ जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव भी उपस्थित थे. जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि लगभग एक करोड रुपये की लागत से दाउदनगर में टाउन हॉल परिसर में अतिथि गृह बनवाया गया है. निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने इंफ्रास्ट्रक्चर काम के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सी फर्नीचर आदि लगाये जाने के बारे में निर्देशित किया गया. उनके द्वारा परिसर का भी निरीक्षण किया गया और कहा गया कि अतिथि गृह की चहारदीवारी कराई जायेगी. आइपी योजना के तहत बने बड़े आकार के सामुदायिक भवन की मरम्मतग करायी जायेगी. टाउन हॉल के बगल में विवाह मंडप बनवाने की योजना पर विचार चल रहा है. टाउन हॉल परिसर में बने सब्जी शेड को दुकान में तब्दील किये जाने का विचार किया जा रहा है. इन्हीं सब योजनाओं पर चर्चा की गयी. इसके बाद डीडीसी ने भखरुआं बाजार रोड में जिला पर्षद द्वारा बनाये जा रहे नाला का निरीक्षण किया. नहर के पास से लेकर योगी सिंह के मकान तक दो फेज में जिला पर्षद द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है. इससे जितने भी मकान इस परिधि में बने हैं, उन घरों से जल निकासी हो सकेगी. नये नाला को पुराने नाला से जोड़ा जायेगा. इस योजना का निरीक्षण डीडीसी द्वारा किया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि के अलावा एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ मो जफर इमाम, मनरेगा पीओ निर्भय कुमार आदि उपस्थित थे. इसके बाद डीडीसी दशई बिगहा गांव पहुंचे. सूत्रों से पता चला कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के अंतर्गत चल रहे सर्वे के कार्य का अवलोकन किया. ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों को जागरूक किया गया. मौके पर बीडीओ एवं मनरेगा पीओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है