सदर अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड में 10 बेड किया गया रिजर्व

बेगूसराय में सोमवार को भी अधिकतम तापमान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद दिन-प्रतिदिन जिले में तापमान बढ़ता ही जा रहा है.

By MANISH KUMAR | June 2, 2025 9:34 PM
an image

बेगूसराय. बेगूसराय में सोमवार को भी अधिकतम तापमान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद दिन-प्रतिदिन जिले में तापमान बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में इस भीषण गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. जरा सी भी लापरवाही बच्चों को भारी मुसीबत में डाल सकती है, और लंबे समय के लिये बीमार बना सकती है. इसलिये समय रहते बच्चों की देखभाल करें.

छह महीने तक के बच्चों की कराएं हर घंटे फीडिंग

तेज बुखार होने पर करें चिकित्सक से संपर्क

वर्ष 2019 में चमकी बुखार ने मचायी थी तबाही

बेगूसराय में वर्ष 2019 में भीषण गर्मी के चलते चमकी बुखार ने तबाही मचायी थी. इस चमकी बुखार की चपेट में आकर बेगूसराय के सैकडों बच्चें गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. कई बच्चों की मौत भी इस चमकी बुखार के चलते बिहार के अन्य जिलों में हो गयी थी. खासकर मुजफ्फरपुर जिला में चमकी बुखार से कई जानें गयी थी, लेकिन 2019 की घटना से सबक लेते हुये स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. बेगूसराय में तेज धूप व भीषण गर्मी कहर बरपा रहा है. इसी गर्मी में बच्चों को चमकी बुखार होने की संभावना रहती है, लेकिन बेगूसराय सदर अस्पताल चमकी बुखार से लड़ने के लिये पूरी तरह से तैयार है.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा-चमकी बुखार से बचाव के लिए करें ये उपाय

बेहोशी या चमक दिखते ही तुरंत एम्बुलेंस या नजदीकी गाड़ी से अस्पताल ले जाएं

कहते हैं चिकित्सक

सदर अस्पताल में चमकी बुखार मरीजों के लिये पूरी तैयारी की गयी है. बाल चिकित्सा वार्ड में 10 बेड चमकी बुखार मरीजों के लिये सुरक्षित कर दिया गया है. दो दिन पहले संबंधित लक्षण वाले दो बच्चे भी इलाज के लिये पहुँचा था, लेकिन चमकी बुखार की पुष्टि नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version