Begusarai News : राकेश हत्याकांड में फरार 10 हजार का इनामी रौशन यादव हथियार के साथ गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार की अपहरण के बाद हत्या मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त रौशन कुमार उर्फ रौशन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह ज्ञान टोल वार्ड संख्या 12 निवासी नंदन यादव का पुत्र है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 8, 2025 5:40 PM
an image

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार की अपहरण के बाद हत्या मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त रौशन कुमार उर्फ रौशन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह ज्ञान टोल वार्ड संख्या 12 निवासी नंदन यादव का पुत्र है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किये हैं. थानाप्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि 24 मई की रात राकेश कुमार की कुछ अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी. परिजनों के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. तकनीकी अनुसंधान और सूचनाओं के आधार पर सोमवार की शाम पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित रौशन कुमार अपनी ससुराल खगड़िया जिले के तारतर गांव आने वाला है. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आहोक घाट पुल के समीप बांध पर चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम रौशन कुमार बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किये गये. थानाप्रभारी ने बताया कि रौशन पर पहले से भी थाने में 27 आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version