लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के भंडारे में 10 हजार श्रद्धालुओं ने किया भोजन

बखरी के बगरस स्थित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में अंतिम दिन आयोजित विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. लगभग दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भरपेट भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण किया.

By MANISH KUMAR | June 5, 2025 10:05 PM
an image

बखरी. बखरी के बगरस स्थित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में अंतिम दिन आयोजित विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. लगभग दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भरपेट भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण किया. इस बाबत कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि भंडारा की शुरुआत कलश शोभा यात्रा में शामिल हजारों बालिकाओं से किया गया. तत्पश्चात श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रसाद पाने हेतु उमड़ने लग गये. बताया कि दिन के दो बजे से प्रारंभ हुए भंडारा सात बजे संध्या तक निर्बाध रूप से चलते रहे.भंडारा में यज्ञ समिति के सदस्य सुभाष महतों, जितेन्द्र जीतू,,पंकज पासवान, भोला महतों, भूषण महतों, अमरनाथ शाह, रामनाथ सहनी, रितेश कुमार, देवेन्द्र चौधरी, सकलदेव महतों, अमरजीत महतों,अमित कुमार,अमन कुमार,रामविनय कुमार,प्रशांत कुमार,अनिल कुमार,पवन कुमार,सुधांशु कुमार, गिरीश गौतम, साहिल शर्मा, कृष्ण किशोर शर्मा, रंजू शर्मा, लाल साहेब, शिवचन्द्र महतों,लक्ष्मण महतों,अर्जुन महतों,रामसागर महतों,बब्बू महतों,सुरेश महतों,गोलू कुमार, अजित सरकार, रजन कुमार, राम दुलारे महतों, राधेश्याम महतों, घूरन महतों, रंजन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने में काफी कड़ी मशक्कत करते देखा गया. वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, सरपंच प्रतिनिधि बाला पासवान,पंचायत समिति सदस्य रीना देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश पासवान,पूर्व मुखिया सरोजनी भारती,पूर्व सरपंच जयकांत यादव, उपसरपंच जवाहर पंडित, उपमुखिया अजित कुमार,पंच प्रतिनिधि प्रवीण चक्रवर्ती,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुनील सहनी, उपेन्द्र शर्मा, दिलीप यादव, सुनील महतों, सिकंदर यादव सहित स्थानीय स्तर पर सभी राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता यज्ञ की सफलता के लिये सहयोग प्रदान किये हैं. यज्ञ समिति के कार्यकर्ता धर्मनारायण महतों ने बताया कि समापन के अवसर पर आयोजित भंडारा उलाव स्टेट बेगूसराय के नंदू बाबू के सौजन्य से किया गया है. इनलोगों ने बताया कि चूंकि महायज्ञ के आरती कार्यक्रम में खुद नन्दू बाबू सपरिवार आये थे. उन्होंने श्रद्धालुओं के अपार भीड़ को देखते हुए भंडारा कार्यक्रम अपने सौजन्य से करने की बात कही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version