Begusarai News : पचंबा पंचायत में भाकपा का 12वां सम्मेलन हुआ संपन्न

पचंबा पंचायत भाकपा शाखा का 12वां सम्मेलन बागवाड़ा गांव में शंभू शर्मा के आवास पर संपन्न हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 28, 2025 10:32 PM
an image

बेगूसराय

. पचंबा पंचायत भाकपा शाखा का 12वां सम्मेलन बागवाड़ा गांव में शंभू शर्मा के आवास पर संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता आनंदी पासवान ने की. कार्यक्रम की शुरुआत में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस अच्युतानंदन सहित दिवंगत नेताओं व शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. कामरेड राजा राम चौधरी द्वारा लाये गये शोक प्रस्ताव पर दो मिनट का मौन रखा गया. सम्मेलन का उद्घाटन अंचल प्रभारी एवं राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने किया. उन्होंने कहा कि भाकपा का इतिहास अंग्रेजों, जुल्मी जमींदारों और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष और शहादत से भरा है. वहीं भाजपा इन सभी का समर्थन करती रही है.

उन्होंने भाजपा पर संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय ध्वज का निरादर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग को ढाल बनाकर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के नाम पर लोकतंत्र को दबाया जा रहा है. अजीत अंजुम जैसे पत्रकारों की ओर से हुए विरोध के कारण आयोग अपने बयानों में लगातार बदलाव कर रहा है. वरिष्ठ नेता प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्तखोरी को बढ़ावा दे रही है और जनता को गुमराह कर रही है. वादों को जुमला साबित करने वाली सरकार का असली चेहरा अब जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाकर अपनी विफलताओं को छुपाना चाहती है. सम्मेलन में आगामी कार्यकाल के लिए विमल शाह को शाखा मंत्री और मो खालिद को सहायक शाखा मंत्री चुना गया. 29 जुलाई को राशन घोटाला, बढ़ते अपराध और शाम्हो पुल की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. बहस में कामरेड उमेश ठाकुर, होरील तांती, मो. कुदुस, मो. मकसूद, मो. शहंशाह, पवन शाह, संजय कुमार, मो. मनौवर, मो. वाशिद और भुवनेश्वर शाह ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version