जनता की समस्या के समाधान का केंद्र बनें 20 सूत्री कार्यालय : गिरिराज

इस दौरान बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय गिरिराज सिंह ने कहा यह 20 सूत्री कार्यालय राजनीतिक बैठका नहीं, जनता की समस्या का समाधान केंद्र बनें.

By AMLESH PRASAD | June 1, 2025 10:31 PM
an image

तेघड़ा. रविवार को बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेघड़ा प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ रविरंजन, 20 सूत्री अध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्यक्ष मनोहर कुमार सहित सभी सदस्य की उपस्थिति में विधिवत फीता काटकर किया. इस दौरान बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय गिरिराज सिंह ने कहा यह 20 सूत्री कार्यालय राजनीतिक बैठका नहीं, जनता की समस्या का समाधान केंद्र बनें. प्रखंड कार्यालय में काम न होने पर जनता स्वत: 20 सूत्री कार्यालय पहुंचे ऐसा संदेश इस कार्यालय का पूरे प्रखंड क्षेत्र में जाए. कार्यालय की मर्यादा जनता जनार्दन के कार्यों से बढ़ेगा. वहीं इस दौरान सांसद ने तेघड़ा एसडीओ, बीडीओ और सीओ को प्रखंड में सरकार की आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन जैसे विभिन्न लाभ की पूरी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और कहा कौन सी योजना का कितने लोग लाभ ले रहे हैं और कितने वंचित हैं का भी डिटेल उपलब्ध करावें ताकि 20 सूत्री के सदस्य और कार्यालय के माध्यम लाभुक तक संपूर्ण लाभ पहुंचाने की कवायद शुरू की जा सके. वहीं उन्होंने डीएसपी तेघड़ा एवं सीओ को कहा वर्तमान समय में देखा गया है कि ज्यादतर झगड़ा का मामला जमीनी विवाद से उत्पन्न होता है. साथ ही इस तरह के छोटे मोटे विवाद को पदाधिकारी 20 सूत्री के सदस्यों के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाये. 20 सूत्री कार्यालय का सदुपयोग टीम भावना के साथ समाजहीत में किये गये साकारात्मक कार्य से होगा. हमेशा इसका ख्याल रखने की जरूरत. वहीं एसडीओ तेघड़ा ने सांसद को आश्वस्त किया कि पूरा प्रखंड टीम टीम भावना से जनता के हित के लिए काम करेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, तेघड़ा प्रखंड प्रमुख, मुखिया पकठौल, अरूण सिंह सहित तेघड़ा प्रखंड 20 सूत्री के सभी सदस्य एवं प्रखंड पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version