Begusarai News : भाकपा नुरपुर पंचायत शाखा का 26वां सम्मेलन संपन्न

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नूरपुर पंचायत शाखा का 26 वां सम्मेलन संपन्न हुआ. ग्राम सलेमपुर वार्ड नंबर 16 मो अकबर एवं मो आशिक के आवासीय परिसर में पार्टी के दिवंगत नेता कॉ हरिहर प्रसाद सिंह, विनय भूषण गुप्ता, भगवान दास, फैंसी उजमा एवं कॉ रशीद नगर के नाम से किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 17, 2025 10:41 PM
feature

बेगूसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नूरपुर पंचायत शाखा का 26 वां सम्मेलन संपन्न हुआ. ग्राम सलेमपुर वार्ड नंबर 16 मो अकबर एवं मो आशिक के आवासीय परिसर में पार्टी के दिवंगत नेता कॉ हरिहर प्रसाद सिंह, विनय भूषण गुप्ता, भगवान दास, फैंसी उजमा एवं कॉ रशीद नगर के नाम से किया गया. कॉ गुलाम सरवर एवं पूर्व सरपंच मो शमशाद ने अध्यक्षता की जबकि मंच संचालन मुखिया प्रतिनिधि कॉ राजेश चौधरी के द्वारा किया गया. खुला अधिवेशन एवं प्रतिनिधि सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राज्य परिषद सदस्य कॉ अनिल कुमार अंजान ने कहा कि देश के जनतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो चुका है. अंचल मंत्री कॉ अरविंद सिंह ने कहा कि देश के अंदर जनहित में जो भी कानून बनाया गया है वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संघर्षों का नतीजा है. आज बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ लड़ने हेतु हमें आगे आना होगा. दिवंगत पार्टी नेता शहादत देने वाले सैनिकों एवं अहमदाबाद विमान दुर्घटना तथा केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति सहायक अंचल मंत्री कॉ नवीन कुमार सिंह के द्वारा लाए गए शोक प्रस्ताव पर दो मिनट का खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गयी. कॉ राजेश चौधरी के द्वारा राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. जिसे बहस बाद कुछ संशोधन के साथ स्वीकृत किया गया. इस मौके कॉ मो सरवर को शाखा मंत्री एवं पप्पू तांती और मो असादुल्लाह को सहायक शाखा मंत्री के लिए चयन किया गया. इसके साथ-साथ 21 सदस्यीय कार्यकारिणी एवं अंचल सम्मेलन हेतु प्रतिनिधि का भी चयन किया गया. इस अवसर पर बीहट 2 के शाखा मंत्री कॉ राम रतन सिंह उर्फ जीतो दा, बीहट तीन के शाखा मंत्री कॉ मनोज सिंह, शंकर शाह, दिलीप तांती, नवीन कुमार सिंह 2, प्रवीण सिंह, मो दिलशाद, शमशाद आलम, गोविंद साह, गुलाम रसूल, अविनाश कौशिक, मो नाजिम, सुमन विनय, मो रिजवान, सुधीर मालाकार, फुलेना यादव, मुमताज बेगम, गीता शर्मा भी मौजूद थे. इस अवसर पर मिथिला विश्वविद्यालय के संस्थापक अशोक पासवान के नेतृत्व में बीहट इप्टा कलाकारों के द्वारा कई जनवादी गीत प्रस्तुत किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version