महिला कॉलेज में 30 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

स्थानीय श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ पूर्व प्राचार्य एस के महिला कॉलेज डॉ सपना चौधरी,रंगकर्मी अवधेश, नृत्य गुरु आचार्य सुदामा गोस्वामी, समाज सेवी विश्वरंजन कुमार सिंह, कार्यशाला कॉर्डिनेटर डॉ अमित रोशन ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By MANISH KUMAR | May 23, 2025 9:52 PM
an image

बेगूसराय. स्थानीय श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ पूर्व प्राचार्य एस के महिला कॉलेज डॉ सपना चौधरी,रंगकर्मी अवधेश, नृत्य गुरु आचार्य सुदामा गोस्वामी, समाज सेवी विश्वरंजन कुमार सिंह, कार्यशाला कॉर्डिनेटर डॉ अमित रोशन ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत संबोधन करते हुए डॉ अमित रोशन ने कार्यशाला के प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी. डॉ रोशन ने कहा ये बेगूसराय के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है और इसके लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के आभारी हैं कि बेगूसराय में बच्चों के लिए उन्होंने अपना कार्यशाला आयोजित किया और बच्चों को नाट्यकला के बारे में इससे बेहतर जानकारी मिल सकेगी. सपना चौधरी ने इस आयोजन को अनोखा बताया उन्होंने कहा कला की ओर उन्मुख बच्चे समाज की अग्रणी पंक्ति में खड़े होते हैं. आचार्य सुदामा गोस्वामी ने कहा कला मनुष्य को मनुष्य बनाती है ऐसी कोई विधा नहीं जो नाट्य कला में समाहित न हो. वही रंगकर्मी अवधेश ने कहा कि नाट्यकला में बच्चों का आना शुभ संकेत है. नाट्यकला में जितने भी नए पौध जुड़ेंगे इसका उतना ही विकास होगा और इसके लिए हम सभी को प्रयासरत रहना होगा. तीस दिवसीय इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्कूल व स्थानीय स्तर से 100 बच्चों ने साक्षात्कार दिया. जिसमें से 35 बच्चों का चयन किया गया है. यह 22 जून तक चलेगा. जिसकी जानकारी कार्यशाला निदेशक कुंदन कुमार व सह निर्देशक सारिका भारती ने दिया साथ ही हर कला के विशेषज्ञ भी बीच में कार्यशाला से जुड़ेंगे. मौके पर चंदन कुमार “सोनू ” सचिन कुमार,मोहित मोहन, बिट्टू कुमार,नीरज कुमार,सचिन कुमार,रामनचंद्र वर्मा सहित बच्चों के 100 से अधिक अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे. पूरे कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी श्री कुमार अभिजीत मुन्ना ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version