आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जिले के 31 निजी अस्पताल हुए सूचीबद्ध

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत जिला में कुल 31 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है.

By AMLESH PRASAD | June 9, 2025 10:18 PM
an image

बेगूसराय. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत जिला में कुल 31 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. पूर्व के दिनों में यह संख्या महज ही 28 थी. सूचीबद्ध अस्पतालों में भर्ती होने के तीन दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के उपरांत 15 दिनों तक की दवा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है. बेगूसराय जिला अंतर्गत सदर अस्पताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक के सभी सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध हैं. कुल 31 निजी सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची इस प्रकार है. 14 जून तक चलेगा विशेष कार्ड बनाओ अभियान : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत राशन कार्ड धारी परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए 14 जून तक विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है. डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड का निर्माण पंचायत सरकार भवन, जन वितरण प्रणाली की दुकानों, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, बेगूसराय एवं कॉगन सर्विस सेंटर में किया जा रहा है. आशा, जीविका दीदी के माध्यम से घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त करने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है. बिहार में एक बड़े बदलाव का प्रतीक है प्रशांत किशोर की यात्रा- कुशेश्वर बेगूसराय. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की यात्रा को बेगूसराय में सफल बताते हुए जन सुराज के संभावित विधानसभा प्रत्याशी कुशेश्वर भगत ने कहा कि यह यात्रा बिहार में एक बड़े बदलाव का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह बिहार में बदलाव की यात्रा है और आज से यह मटिहानी में बदलाव की यात्रा का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि मटिहानी में उनके आगमन को लेकर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version