जिले के सातों विधानसभा में पुराने मतदान केंद्रों में ही 436 नये बूथों का होगा निर्माण : डीएम

भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण व पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि के तहत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | June 30, 2025 9:55 PM
feature

बेगूसराय. भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण व पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि के तहत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 सौ मतदाताओं पर बूथ का गठन किया जाना है. पूर्व में 1500 मतदाता की संख्या पर जिले में कुल 2097 बूथ थे. युक्तिकरण के दौरान कुल 436 नये बूथ निर्माण का प्रस्ताव है. इस प्रकार यह संख्या बढ़कर 2533 हो जायेगी. उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार बूथ निर्माण में भवन को यथावत रहने देने का प्रयास किया गया है. ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी न हो. सभी नये बूथ पूर्व के भवन परिसर में ही रहने दिया गया है. मात्र 23 बूथों के भवन परिवर्तित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि आयोग के कार्यक्रम के अनुसार आज मतदान केंद्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. आगामी छह जुलाई तक आपत्ति, सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित है. संबंधित ईआरओ स्वयं उनकी जांच कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से समय पूर्व सुझाव देने का आग्रह किया ताकि समय रहते निर्णय लिया जा सके. बैठक में मौजूद ईआरओ से सुझावकर्ता से भी संपर्क करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि 12 जुलाई को प्रस्ताव निर्वाचन विभाग को प्रेषित कर दी जायेगी. 18 जुलाई तक आयोग से स्वीकृति प्रदान किये जाने की तिथि निर्धारित है. एक अगस्त को अंतिम मतदान केंद्र सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. मौके पर डीएम ने विशेष गहन पुनरीक्षण का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में शामिल थे उन्हें या उनके पुत्र-पुत्री को कोई कागज देने की आवश्यकता नहीं है. केवल मतदाता सूची की स्व अभिप्रमाणित प्रति को अपलोड करना होगा. उन्होंने बताया कि 2003 की मतदाता सूची आयोग के वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है. कोई भी व्यक्ति स्वयं अपना नाम देख सकता है या अपना गणना फॉर्म अपलोड कर सकता है. बिहार या बाहर रहने वाला मतदाता भी अपना हस्ताक्षर कर आवश्यक कागजात के साथ फॉर्म अपलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि गणना फॉर्म लेकर हमारे बीएलओ प्रत्येक मतदाता तक पहुंच रहे हैं. बीएलओ की मदद के लिए बीएलओ सुपरवाइजर के साथ-साथ विकास मित्र, पंचायत सेवक, टोला सेवक, एनएसएस, एनसीसी, जीविका आदि को वॉलिंटियर के रूप में लगाया गया है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से उनके बीएलए के माध्यम से सहयोग करने की अपील की. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, एसपी मनीष, नगर विधायक कुंदन कुमार, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version