नावकोठी को प्लास्टिकमुक्त बनाने काे लेकर चलाया गया अभियान

मुख्यालय पंचायत नावकोठी को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान चलाया गया.इसका नेतृत्व मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने किया.

By MANISH KUMAR | June 7, 2025 9:43 PM
an image

नावकोठी. मुख्यालय पंचायत नावकोठी को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान चलाया गया.इसका नेतृत्व मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने किया. प्रशासनिक पदाधिकारी बीडीओ चिरंजीव पांडेय, सीओ सूरज कुमार तथा पुलिस पदाधिकारी के द्वारा स्थानीय दुकानों पर संयुक्त छापामारी कर सिंगल यूज पॉलीथिन कैरी बैग जब्त किया गया. दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक थैली के स्थान पर कपड़े की थैली, कागज की थैली उपयोग करने की हिदायत दी गयी.मुखिया श्री कुमार ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छ बिहार ग्रामीण कार्यक्रम के तहत नियमित सफाई अभियान संचालित है.घरों तथा गलियों से निकलने वाले सूखे तथा गीले कचड़े का उठाव कर डब्लू पीयू पर सग्रहित कर गलने वाले अपशिष्ट कचड़े से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर इसे बिक्री कर पंचायत निधि में इजाफा किया जा रहा है.अगलनीय कचड़े प्लास्टिक आदि को अलग कर इसका उचित निस्तारण किया जाता है. उन्होंने पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु अनोखा पहल शुरू किया है. इन वस्तुओं को क्रय करने हेतु पंचायत भवन पर क्रय केन्द्र खोला है. प्लास्टिक की बोतल, थैली तथा अन्य सामग्री को उपयोग के बाद लोग इसे यत्रतत्र फेंक देते हैं.जो गलता नहीं है.जमीन में मिलकर इसकी उर्वराशक्ति को कम कर देता है. इससे मुक्त बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की. इसे क्रय केन्द्र पर 10 रूपये प्रति किलोग्राम खरीदने की व्यवस्था बनायी है. इससे पंचायत प्लास्टिक मुक्त बनेगा साथ ही लोगों को धनार्जन भी होगा. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार, उपमुखिया विजय सहनी, वार्ड सदस्य सुधीर कुमार रजक, शत्रुघ्न कुमार, महेश महतो, मो सलमान, राजा विकास, मुरारी कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version