रतनपुर में 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर निकाली गयी दिव्य शोभायात्रा

जिला मुख्यालय के रतनपुर में 12 से 20 जून तक होने वाले 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य और दिव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

By MANISH KUMAR | June 11, 2025 9:37 PM
an image

बेगूसराय. जिला मुख्यालय के रतनपुर में 12 से 20 जून तक होने वाले 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य और दिव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा को लेकर पूरा शहर आज भक्तिमय माहौल में रंग गया. शोभायात्रा की शुरुआत रतनपुर विष्णुपुर चतुर्भुज काली स्थान से हुई. जहां से कई हाथी, घोड़े और बैंड बाजा की धुन पर 2100 की संख्या में कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं कलश लेकर निकली. यह कलश शोभा यात्रा रतनपुर चौक, हेमरा, काली स्थान चौक से मुख्य बाजार, मेन रोड, कर्पूरी स्थान, गौशाला रोड गांधी शिक्षण संस्थान सड़क होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने अपना कलश यज्ञ स्थल पर रख कर परिक्रमा किया. आयोजन समिति के द्वारा महाप्रसाद का व्यवस्था किया गया था. महाप्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालु अपने अपने घर गए आयोजन समिति के सभी सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार लग रहे ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो,शोभायात्रा में मेयर पिंकी देवी, विधानसभा में सत्तारुढ़ दल के सचेतक और मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व विधायक अमिता भूषण, लोजपा नेत्री इंदिरा कुमारी, नगर पार्षद पूजा कुमारी, पार्षद विजय कुमार सिंह, वशिष्ठ शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं पूर्व मेयर संजय कुमार,जन सुराज के अजित गौतम सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए. इस अवसर पर मेयर पिंकी देवी एवं विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि यज्ञ न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यज्ञ से तन-मन पवित्र होते हैं. यज्ञ का धुआं और मंत्रोच्चार जहां तक जाता है, वहां तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है. राम के देश में राम नाम का जयकारा हम सबके लिए गर्व की बात है. रतनपुर में 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ और रामकथा का यह आयोजन अद्भुत आयोजन है. इधर 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, गौ महोत्सव और राम कथा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.साफ सफाई से लेकर सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष उपाय किए गए हैं. गुरुवार को सुबह 8 बजे स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ का शुभारंभ करेंगे. जबकि शाम में राम कथा का शुभारंभ बिहार सरकार उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version