बखरी. बखरी नगर से बाबा गरीब नाथ कांवरिया संघ के जत्थे को उप सभापति ज्ञानती देवी के द्वारा सम्मानित करते हुए रवाना किया गया.सभी कांवरिए जलाभिषेक के लिए बाबा नगरी देवघर के लिए बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर से गुरुवार को रवाना हुए.यह जत्था प्रत्येक वर्ष सावन मास के पावन अवसर पर बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर जाकर बाबा पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करता है.उप सभापति ने कहा कि यह सिलसिला लगातार लगभग 17 वर्षों से चला आ रहा है.जिसमें दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर बाबा नगरी देवघर होते वासुकीनाथ धाम तक का सफर पूरा कर जलाभिषेक करते हैं.उन्होंने बाबा की पूजा अर्चना के लिए सबों को धन्यवाद ज्ञापित किया है.मौके पर नगर पार्षद चंदन कुमार सहनी, नेहा कुमारी ने भी कांवरियों का स्वागत सम्मान किया है.इस जत्थे में मनोज साह,पंकज साह,संतोष साह,ललन तांती, रामाशीष तांती,चंदन सहनी,ललिता देवी,रानी देवी,रेणु देवी, पूजा कुमारी,अंजली कुमारी,सीता देवी,मनीष कुमार,मनोज तांती,ललन साह,अजुन तांती,अखिलेश साह सहित कई अन्य उत्साही युवक भी शामिल हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें