ट्रेन से यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहा उचक्का धराया

कटिहार-पटना इंटरसिटी से यात्री का मोबाइल झपटकर भाग रहे एक उचक्के को आरपीएफ ने अन्य यात्री की मदद से खदेड़ कर पकड़ा.

By MANISH KUMAR | May 22, 2025 7:08 PM
an image

बेगूसराय. कटिहार-पटना इंटरसिटी से यात्री का मोबाइल झपटकर भाग रहे एक उचक्के को आरपीएफ ने अन्य यात्री की मदद से खदेड़ कर पकड़ा. बलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड-06 निवासी भोला शर्मा के पुत्र शिवाजी कुमार ट्रेन संख्या- 15713 इंटरसिटी एक्सप्रेस से बेगूसराय आ रहा था. तभी गाड़ी स्टेशन पर रुकते ही एक उच्चका उसका मोबाइल झपटकर भागने लगा. उक्त यात्री ने चोर-चोर बोल कर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया था. वहीं ड्यूटी में तैनात आरपीएफ जवान प्रीतम कुमार, के द्वारा गाड़ी संख्या 15713 से चोर–चोर की आवाज सुनकर भाग रहे एक व्यक्ति को अन्य यात्रियों के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया. तभी उक्त पीड़ित लड़का अपनी मां के साथ आया और पकड़ाए व्यक्ति के तरफ इशारा करते हुए बताया कि यही लड़का मेरा मोबाइल चोरी करके भाग रहा था.

बलिया थाना क्षेत्र का है उचक्का

इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान आरक्षी प्रीतम कुमार द्वारा इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल थाना बेगूसराय को दी गई. सूचना पर सहायक उप निरीक्षक श्रीनिवास कुमार लखमीनिया स्टेशन पहुँच कर पकड़ाए व्यक्ति से पूछ ताछ किया. पकड़ाया गया उचक्का का पहचान बलिया थाना क्षेत्र के वार्ड-21 निवासी मो अंजर के पुत्र मो नियाज के रूप में की गयी. उच्चक्का के पैंट के दाहिने पॉकेट से एक ओप्पो कंपनी का स्मार्ट मोबाइल भी बरामद किया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version