बेगूसराय. कटिहार-पटना इंटरसिटी से यात्री का मोबाइल झपटकर भाग रहे एक उचक्के को आरपीएफ ने अन्य यात्री की मदद से खदेड़ कर पकड़ा. बलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड-06 निवासी भोला शर्मा के पुत्र शिवाजी कुमार ट्रेन संख्या- 15713 इंटरसिटी एक्सप्रेस से बेगूसराय आ रहा था. तभी गाड़ी स्टेशन पर रुकते ही एक उच्चका उसका मोबाइल झपटकर भागने लगा. उक्त यात्री ने चोर-चोर बोल कर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया था. वहीं ड्यूटी में तैनात आरपीएफ जवान प्रीतम कुमार, के द्वारा गाड़ी संख्या 15713 से चोर–चोर की आवाज सुनकर भाग रहे एक व्यक्ति को अन्य यात्रियों के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया. तभी उक्त पीड़ित लड़का अपनी मां के साथ आया और पकड़ाए व्यक्ति के तरफ इशारा करते हुए बताया कि यही लड़का मेरा मोबाइल चोरी करके भाग रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें