कचरा उठाने के दौरान अर्थिंग के तार की चपेट में आने से सफाईकर्मी की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत मानोपुर गांव में गुरुवार को करेंट लगने से एक स्वच्छताकर्मी की मौत हो गई.

By MANISH KUMAR | July 24, 2025 9:18 PM
an image

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मानोपुर गांव में गुरुवार को करेंट लगने से एक स्वच्छताकर्मी की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. जिससे बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए शव को लेकर मानोपुर गांव स्थित पिपरा समसा पथ पर आकर बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया. जिससे यातायात करीब दो घंटे तक प्रभावित रही, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक स्वच्छता कर्मी की पहचान मानोपुर गांव निवासी स्व सियाराम सदा के करीब चालीस वर्षीय पुत्र अशोक सदा के रूप में हुई. परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक अशोक मोख्तियारपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में स्वच्छता कर्मी के रूप में कार्य करता था. इसी दौरान गुरूवार को सुबह में कचरा उठाने के क्रम में ही विद्युत प्रवाहित विद्युत पोल के अर्थिंग वाला तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक की पत्नी ममता देवी सहित उनकी पांच पुत्री का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक की पत्नी ममता देवी शव में लिपटी हुई रोते बिलखते बेसुध हो जाती थी, वहीं उसकी पांचो पुत्री भी अपने पिता के शव को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. परिजनों के रुदन व कंद्रन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था. अशोक सदा के मौत के बाद उसकी पत्नी के ऊपर मुसीबत का एक बड़ा पहाड़ टूट गया. उसके घर के भरण पोषण अब कैसे होगा यह समाज के बीच भी एक यक्ष प्रश्न बन गया. वहीं उक्त घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई महेश प्रसाद, एएसआई अजय सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर करीब दो घंटे के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर सड़क जाम को समाप्त करवाते हुए पुनः उक्त पथ पर यातायात संचालित करवाया गया. इधर घटनास्थल पर पहुंचे जीप सदस्य रामप्रकाश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार ठाकुर, उप मुखिया नीरज कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक हरिकृष्ण यादव, सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा, लोजपा नेता अनिल पासवान, वार्ड सदस्य जय राम सदा, रंजीत सिंह आदि ने उक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिजनों में सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता देने की मांग जिला प्रशासन से किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version