भगवानपुर. सावन की अंतिम सोमवारी को बाबा बनखंडी स्थान, सिद्ध पीठ लखनपुर दुर्गा मंदिर और क्षेत्र के अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा तट अयोध्या घाट सहित विभिन्न जलाशयों में स्नान कर बोल बम का नारा लगाते हुए मंदिरों में पहुंचे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भांग, धतूरा, बेलपत्र, सफेद पुष्प, अक्षत और रोली चंदन से पूजन-अर्चन किया. बाबा बनखंडी स्थान पर हर वर्ष की तरह इस बार भी सीताराम संकीर्तन अष्टयाम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की परिक्रमा करते भीड़ देखी गयी. प्रखंड के अतरूआ, देवघाट, चकसदाद, बसही, औगान सहित अन्य गांवों में स्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. पूरा क्षेत्र हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से भक्तिमय हो उठा. बाबा बनखंडी स्थान में बच्चों के मनोरंजन के खिलौनों और मिठाइयों की दुकानें भी सजी रहीं. वहीं औगान गांव स्थित अजान बाबा स्थान पर सामाजिक कार्यकर्ता मिथुन कुमार द्वारा भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
संबंधित खबर
और खबरें