सड़क के ठीक किनारे बिना ढक्कन का कुआं हादसे को दे रहा आमंत्रण

सिंघौल चकफरीद में सड़क के किनारे बना सार्वजनिक कुआं काफी खतरनाक ढंग से अवस्थित है.

By MANISH KUMAR | May 29, 2025 9:37 PM
an image

बेगूसराय. सिंघौल चकफरीद में सड़क के किनारे बना सार्वजनिक कुआं काफी खतरनाक ढंग से अवस्थित है. कुआं बिल्कुल खुला है और ढक्कन नहीं रहने से बच्चों का कुएं में गिर जाने की संभावना से लोग सहमें हुए हैं. कुएं के आसपास के लोगों ने बताया कि कुएं के उपर लोहें की जाली वाली ढक्कन नगर निगम प्रशासन द्वारा लगवा दिया जाता तो असुरक्षा का वातावरण से मुक्ति मिल जाती. लोगों ने बताया कि ढक्कन नहीं होने से सूखे पत्ते एवं पॉलिथीन हवा में उड़कर कुएं में गिर जाती है. जिससे कुएं के पानी की शुद्धता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.लोगों ने नगर निगम प्रशासन से कुएं की शीघ्र उड़ाही कर गाद निकलवाने एवं कुएं पर जालीनुमा ढक्कन लगाने की मांग किया है. वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि कुएं का ढक्कन और उड़ाही के लिए निगम प्रशासन को सूचना दी जाएगी सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version