साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के एनएच-33बी सड़क पर रघुनाथपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गई. जिसकी पहचान रघुनाथपुर निवासी किरणदेव राय की 35 वर्षीय पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक और बाइक सवार को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि बबिता देवी सड़क पर एक दुकान के पास खड़ी थी तभी तेज गति से सड़क पर गुजर रहे बाइक की ठोकर लगने से वह जमीन पर गिर कर जख्मी हो गई. जबकि बाइक सवार भी सड़क किनारे पलट गया. घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गया.घटना स्थल पर जुटे लोगों ने घायल महिला को उठाकर पीएचसी ले गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में बेगूसराय रेफर कर दिया गया.बेगूसराय पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गया.ग्रामीणों के अनुसार मृतका को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसे देख लोगों की आंखे भी नम हो रही है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
संबंधित खबर
और खबरें